श्रावस्ती, जून 2 -- श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा कैम्प सुइया में सोमवार को एसएसबी व नेपाल एपीएफ अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसएसबी के सहायक कमांडेंट राजकुमार ने की। वहीं नेपाल की ओर से पुलिस अधीक्षक शोभा कांत खनल, निरीक्षक सुशील केसी बीओपी कटकुइयां नेपाल व यूपी पुलिस से उप निरीक्षक रविन्द्र यादव बैठक में शामिल हुए। बैठक में भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही साझा रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि दिखने पर एक दूसरे को सूचना साझा करेंगे और अपराधियों को पकड़ने में एक दूसरे की मदद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...