जौनपुर, दिसम्बर 30 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। बिहारी महिला महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुई। शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जूनियर विद्यालय बटनहित के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। स्वागत भाषण में बीईओ अमरदीप जायसवाल ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे विद्यालयों के विकास में सहयोग करें। मुख्य अतिथि बीडीओ अंजली भारतीया ने कहा कि सभी विभागों की समन्वय बैठकों से विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने प्रस्तुत की और बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय अब बेहतर रैंक प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने निपुण भारत, चहक, स्कूल रेडिनेस लर्निंग बाई डूइंग, पीएम श्री विद्यालय योजना, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान जैस...