गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शनिवार को इलाके के लोगों के साथ बैठक की। एक बैंक्वेट हॉल में हुई बैठक की अध्यक्षता एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बताया कि कि कानून व्यवस्था पुख्ता करने और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए बैठक हुई। इसमें पार्षद, चिकित्सक, व्यापारी, उद्योगपति, इंफ्लुएंसर व सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता समेत 120 लोग शामिल हुए। लोगों को पुलिस की बीट प्रणाली के बारे में बताकर सभी बीट एसआई व बीपीओ के नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। एसीपी ने कहा कि इससे लोगों के बीच पुलिस का समन्वय बेहतर होगा और यदि कोई भी पुलिसकर्मी पासपोर्ट सत्यापन, शिकायत, चरित्र सत्यापन व किरायेदार सत्यापन आदि के लिए पैसे मांगता है तो वे तुरंत उन्हें फोन कर सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...