भागलपुर, मई 30 -- वीरपुर/बसंतपुर, एक संवाददाता। नेपाल एपीएफ एवं एसएसबी के बीच डीआईजी स्तरीय समन्वय बैठक शुक्रवार को कौशिकी भवन में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करना एवं आपसी सहयोग को सुदृढ़ बनाना था। भारतीय पक्ष का नेतृत्व पूर्णिया एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय के डीआईजी राजेश टिक्कू द्वारा किया गया, जबकि नेपाली पक्ष का नेतृत्व डीआईजी नेपाल एपीएफ ब्रिगेड-2 के कृष्णा ढाकल ने किया। एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बैठक में सीमा पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध आवागमन की रोकथाम के लिए समन्वय बनाकर कार्रवाई करने पर चर्चा की गई। इसके अलावा खुफिया जानकारी एवं सूचना के तत्काल आदान-प्रदान की व्यवस्था को मजबूत करने, सीमा प्रबंधन से जुड़ी समस्या, स्थानीय विवाद एवं अतिक्रमण जैस...