बिजनौर, नवम्बर 13 -- बिजनौर। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस और मेडिकल कालेज प्रिंसिपल समन्वय बनाकर काम करें। यह बात गुरुवार को बिजनौर दौरे पर आईं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने कही। पिछली बार के निरीक्षण में मिली कमियों में सुधार मिलने पर वह संतुष्ट नजर आईं। अध्यक्ष ने यहां मेडिकल कालेज के 200 बेड के भवन में कैंटीन का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने आयोग सदस्य संगीता अग्रवाल के साथ जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि वितरण कक्ष व टीकाकरण कक्ष के बाहर बैठी महिलाओं से बात की। यह भी पूछा कि बाहर से कोई दवाई तो नहीं लिखी जा रही। पीपीटीसीटी केयर काउंसलिंग कक्ष में भी महिला मरीजों से बात कर संक्रमण से बचाव के लिए स्टाफ को उचित परामर्श के निर्देश दिए। एसएनसीयू ...