बेगुसराय, नवम्बर 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला ने शुक्रवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कार्य एजेंसियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत बाजार समिति स्थित प्रशासनिक भवन से की गई। वहां उन्होंने निर्माणाधीन भवन में चल रहे कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने अभियंताओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार समिति क्षेत्र में विकसित होने वाला यह भवन प्रशासनिक कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः...