भागलपुर, जनवरी 3 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में शुक्रवार को जिले के सभी कार्यालय प्रधान, सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ के साथ प्राथमिकता सूची वाले लंबित कार्यों को लेकर बैठक की। बैठक में डीएम ने कहा कि कैबिनेट के निर्णय के आलोक में प्रखंड स्तर पर महीने में कम से कम दो बार समन्वय की बैठक होनी चाहिए। अगर दो विभागों में किसी तरह के समन्वय का मुद्दा है तो उसका निदान जिला स्तर के पदाधिकारी करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि वह अपने विभाग के कार्यों के प्रदर्शन में सबसे नीचे वाले तीन प्रखंडों का चयन करें तथा वहां स्वयं भ्रमण कर उसकी समीक्षा करें और उसे आगे बढ़ने का सतत प्रयास करें। शिकायतों का बनाएं फोल्डर अंचल और राजस्व अधिकारी उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि और ई...