झांसी, नवम्बर 24 -- कोतवाली थाना पुलिस ने फिल्टर रोड स्थित एक बाड़े के पास से साइबर धोखाधड़ी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनो आरोपी समन्वय पोर्टल और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से होने वाले लेन देने कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। दोनों आरोपियों के अन्य राज्यों में संपर्काें की जानकारी भी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद साजिद पुत्र जाहिद निवासी दरिगरान, थाना कोतवाली और शारिक सिद्दीकी पुत्र जहीर सिद्दीकी निवासी पंचवटी कॉलोनी, थाना कोतवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 57,500 की नकद राशि और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच से पता चला है कि ''शो पे वेबसाइट पर कुल 32 लाख 58 हजार 177 का लेन-देन हुआ था, जिसमें विभिन्न यूपीआई के माध्यम से यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी का आदान-प्र...