झांसी, दिसम्बर 20 -- अगर किसी भी काम में अधिकारियों और कर्मचारियों में समन्वय हो तो हमेशा परिणाम बेहतर होते हैं। यह कहना था मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल अनिरुद्ध कुमार का। उन्होंने शनिवार इलेक्ट्रिक लोको शेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान लोको के रखरखाव की व्यवस्थाओं, सुरक्षा मानकों तथा परिचालन दक्षता की समीक्षा की गई। निरीक्षण क्रम में विभिन्न शेड क्षेत्रों को भी देखा गया। पिट निरीक्षण के माध्यम से लोको अनुरक्षण की गुणवत्ता की जांच की गई तथा लाइन फिट द्वारा आउट लोको की चेकलिस्ट की समीक्षा की गई। यार्ड क्षेत्र में हैंड पॉइंट्स, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं होल्डिंग आउटेज से संबंधित व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। इसके अलावा लोको फेल्योर से संबंधित प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों की समीक्षा की गई। बैठक कक्ष में अधिकारियो...