पीलीभीत, मई 27 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने कहा कि बार और बेंच के समन्वय से ही कानून की कोख से इंसाफ जन्म लेता है। वह सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अपने स्वागत समारोह में बोल रहे थे। जजी परिसर हाल में हुए समारोह में उन्होंने कहा कि बार और बेंच का ड्रेस कोड एक होना ही यह दर्शाता है कि दोनों ओर से इंसाफ के लिए काम किया जाता है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि वादकारियों को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना ही बार और बेंच का उद्देश्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति करना ही हम सबका धर्म है। जिला जज के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सेंट्रल बार के अध्यक्ष सरोज वाजपेई, सचिव विमल कुमार सिंह, राजेश शर्मा, निशांत सिंह, अश्वनी अग्नहोत्री, अशोक वाजपेई, विवेक अवस्थी, अमित मिश्रा, सुजीत सक्सेना आदि ने माला और दोशाला पहनकर जि...