मोतिहारी, अगस्त 3 -- घोड़ासहन। समनपुर पावर सब-स्टेशन में ट्रांसफॅार्मर के अपग्रेडेशन को लेकर 2 से 6 अगस्त तक प्रखंड के सभी पंचायतों में रोटेशन के आधार पर बिजली की आपू्र्ति की जायेगी। सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि समनपुर सब-स्टेशन में 10 व 5 मेगा वाट के दो ट्रांसफॉर्मर स्थापित हैं। इनमें से पांच मेगावाट क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड कर दस एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है। इसको लेकर पांच दिनों तक बिजली आपू्र्ति प्रभावित रहेगी। घोड़ासहन शहर सहित सभी पंचायतों में रोटेशन के अनुसार बारी बारी से बिजली आपू्र्ति की जायेगी। श्री कुमार के अनुसार ट्रांसफॉर्मर के अपग्रेड हो जाने के बाद बेहतर वोल्टेज के साथ बिजली की नियमित आपू्र्ति की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...