लखीमपुरखीरी, जून 25 -- कोतवाली के बरसोला कलां निवासी रामनिवास ने गांव के ही अपने समधी मनीराम पर अपने 26 वर्षीय बेटे भानुप्रताप की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामनिवास का आरोप है कि दो साल पहले मनीराम की बेटी शर्मिला से भानुप्रताप की शादी के कुछ दिन बाद दोनों में खटपट होने लगी। रामनिवास के समधी मनीराम महाराष्ट्र के रत्नागिरि में बाग की रखवाली का काम करते हैं। महीना भर पहले मनीराम ने भानुप्रताप तथा शर्मिला को अपने पास बुला लिया। बीस जून को मनीराम ने फोन करके भानुप्रताप की बीमारी से मौत की सूचना दी। 23 जून को निजी एंबुलेंस से उनके बेटे की लाश तिकुनियां कोतवाली में पुलिस के सुपुर्द कर वह बेटी के साथ घर चला गया। पुलिस ने लाश समेत एंबुलेंस रामनिवास के घर भेजी। घरवालों ने दुबारा पोस्टमार्टम की मांग की लेकिन पुलिस ने इससे मना कर दिया। सीओ...