लखनऊ, सितम्बर 10 -- काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा के हरदोई रोड स्थित अस्पताल में भर्ती समधी को देखने आए किसान को बातों में उलझाकर जेबकतरों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के अहिरोरी निवासी अनिल कुमार गुप्ता रविवार सुबह दुबग्गा के हरदोई रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने समधी रामचंद्र गुप्ता को देखने आए थे। दोपहर को वह अस्पताल के बाहर सर्विस रोड पर टहल रहे थे। तभी तीन युवक आए और आपस में कुछ बातें करते हुए अनिल कुमार के पास पहुंच गए। इन लोगों ने अनिल कुमार को बातों में उलझाकर कुर्ते की जेब में रखे 50 हजार पार कर दिए। कुछ देर बाद अनिल उन्होंने जेब में हाथ डाला तो रुपये गायब थे और जेब कटी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर सोबरन सिंह ने बताया कि मुकदमा ...