बदायूं, दिसम्बर 11 -- बगरैन/वजीरगंज, हिटी। बेटे की ससुराल में बेटे और बहू के बीच समझौता करने के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोली मारने वाले समधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि गोली लगने से घायल समधिन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल समधिन का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। दरअसल वजीरगंज थाना क्षेत्र के करकटपुर के रहने वाले आशुतोष और बगरैन की इंदू की शादी 2017 में हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया। इसे सुलझाने के लिए सोमवार को आशुतोष के परिवार के लोग इंदू के घर पहुंचे, लेकिन वहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गई। इसी दौरान इंदू के पिता गिरीश पाराशरी ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायरिंग की। गोली लगने से इं...