बागपत, अप्रैल 20 -- बड़ौत। शनिवार को बड़ौत तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। डीएम अस्मिता लाल, एसपी सूरज कुमार राय ने क्षेत्र के लोगों की शिकायतें सुनी। शिकायत से संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की समस्याएं सुनी गई। संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें पेंशन, दिव्यांग, राशन कार्ड आयुष्मान,आवास आदि संबंधित विभाग को स्टाल लगाए गए। संबंधित लाभार्थी का प्रमुखता से कार्य कि...