संवाददाता, जून 15 -- यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स पर अपनी समधन से अफेयर में हैवानियत पर उतर आने का आरोप लगा है। जिले के गांधीपार्क थाना क्षेत्र के धनीपुर इलाके में शनिवार को एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। आरोप है कि उसके पति और समधन के बीच अवैध संबंध हैं। इसका विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसे जला दिया। महिला ने भी पुलिस को दिए बयानों में यही आरोप लगाए हैं। महिला की बेटी भी अपनी सास और पिता के बीच अवैध संबंध होने की बात कह रही है। उसका कहना है कि इन्हीं संबधों के विरोध के चलते उसकी मां को जलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। धनीपुर ब्लॉक निवासी 50 वर्षीय यशोदा की बेटी की शादी एक साल पहले नगला मान सिंह निवासी युवक से हुई थी।...