कन्नौज, दिसम्बर 21 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कस्बा समधन स्थित दो झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद अजहर सिद्दीकी ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि कस्बा समधन में बशीउ‌द्दीन क्लीनिक का संचालन करते पाए गए। शिकायत के बाद नोटिस देकर क्लीनिक का संचालन करने सम्बन्धी प्रमाण पत्र तलब किए गए। चिकित्सा सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी दिखाए। आईजीआरएस पोर्टल परं शिकायत पर मनीष चन्द्र क्लीनिक का संचालन करते पाए गए। इस सम्बन्ध में इनको नोटिस देकर क्लीनिक का संचालन करने सम्बन्धी प्रमाण पत्रों के साथ 26 सितम्बर को कार्यालय आने को कहा गया, तो उपस्थित नहीं हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...