मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- समधन के दफिने में शामिल होने जा रही खानपुर लक्खी निवासी महिला की रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। चमरौआ रेलवे फाटक पर हुए हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव खानपुर लक्खी निवासी हसीना (40 वर्ष) पत्नी नन्हे की बेटी मुन्नी की शादी रामपुर के ढक्का में हुई है। बताया गया कि शुक्रवार सुबह हसीना की समधान की मौत हो गई थी। हसीना घर की कुछ अन्य महिलाओं के साथ उनके दफिने में शामिल होने के लिए निकली थीं। दोपहर करीब 3:30 बजे चमरौआ रेलवे फाटक के पास पहुंची तभी रामपुर की ओर से एक ट्रेन आ गई। उस ट्रेन के गुजरने के बाद हसीना रेलवे ट्रैक पार करने लगी। उसी समय मुरादाबाद की ओर से एक दूसरी ट्रेन नजदीक तक आ गई थी, जिस पर हसीना की नजर नहीं पड़ी। साथी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने आवाज लगाई, ...