बदायूं, सितम्बर 2 -- 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश अब आफत बनकर टूटने लगी है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के समदनगर गांव में सोमवार सुबह अचानक मकान की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। धमाके जैसी आवाज के बीच घर के अंदर बैठे पूरे परिवार के छह लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह सबको बाहर निकाला। गनीमत रही कि सभी की जान बच गई और हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। गांव के रघुवीर अपने घर में पत्नी हरप्यारी, बेटी गीता, बेटे अनमोल और दो नाती करन व अर्जुन के साथ बैठे हुए थे। तभी छत अचानक गिर पड़ी और पूरा परिवार नीचे दब गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, घर मलबे में तब्दील हो चुका था। चीख-पुकार सुनते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और मिट्टी-ईंटो को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। इस हादसे ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ...