झांसी, फरवरी 16 -- झांसी (समथर), संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। समथर में दो परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं होंगी। इसको लेकर यहां सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकाड्र्स, डीवीआर राउंडर, ब्रांड बैंड सहित अन्य उपकरणों से लैस किया जा रहा है। उपकरण केन्द्रों पर लगाने के साथ कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है। अब दोनों परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक तैनात करने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए माध्यमिक विद्यालयों के साथ परिषदीय विद्यालयों से शिक्षकों की डिमांड का डाटा तैयार किया जा रहा है। 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। शुरूआत में वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। जिसके बाद एक मार्च से मुख्य विषयों की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा देंने पहुंचेंगे। ...