हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। रामपुर रोड स्थित संगत समतावाद का दो दिवसीय 66वां वार्षिक समता सत्संग सम्मेलन शनिवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता चन्द्र प्रकाश कश्यप, पदम अवतार, प्रदीप कक्कड़, विकास सचदेवा और अशोक सड़ाना ने सतगुरु का स्वरूप एवं शिक्षा, परम सुख का आधार, ईश्वर भक्ति कैसे करें विषयों पर ओजस्वी प्रवचन दिए। इसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ। गुरु लंगर प्रसाद का वितरण किया गया। इसमें देश के कोने-कोने से आए हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में इन्द्र मोहन, राजीव मल्होत्रा, बालकिशन, संजय राजपाल, चेतन आसवानी, अर्चना गुलाटी, खुशी आसवानी, चेष्टा सड़ाना, सरोज अरोड़ा आदि शामिल रहे। संगत के मुख्य सेवादार अशोक सड़ाना और सेवादार देवानंद सिन्धी ने सभी भक्तजनों, वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...