लखनऊ, दिसम्बर 2 -- समतामूलक चौराहे से निशातगंज जाना अब और भी आसान होगा। यह सफर मात्र पांच मिनट में पूरा होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की ओर से ग्रीन कॉरिडोर के अंतर्गत बनाया जा रहा है यह नया रूट 15 दिसम्बर तक तैयार हो जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को परियोजना का निरीक्षण करके 10 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि आईआईएम रोड से किसान पथ के बीच लगभग 57 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है, जोकि शहर के विकास को नई रफ्तार देगा। इसके अंतर्गत द्वितीय चरण में समतामूलक चौराहे से निशातगंज के मध्य लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत से 03 अहम विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें 45 करोड़ रुपये की लागत से 240 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा कुकरैल 6-लेन ब्रिज बनवाया जा रहा है। वहीं, कुकरैल से न...