मथुरा, जनवरी 16 -- नगर में कृष्णा नगर बिजली घर स्थित कैंप कार्यालय पर अखिल भारतीय समता फाऊंडेशन द्वारा समाजसेवी सुनील पटवारी की अध्यक्षता में बसपा सुप्रीमो बहन कु. मायावती के 70वें जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष बृजलाल कामरेड अन्य कार्यकर्ताओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मायवती के उत्तम स्वास्थ्य एवं यशस्वी जीवन की मंगल कामना के साथ केक काटकर नारेबाजी की। लोकेश कुमार राही ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आजाद भारत में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया। जन्मदिवस में भोला कर्दम, सुमित कुमार, विशाल कुमार, नरेश कुमार, विशाल कुमार, सुनील पटवारी, विवेक कुमार, सौदान सिंह, आकाश बाबू, साबिर खान, प्रिंस कुमार, जयंत कुमार, सरदार महेंद्र सिंह, विकास कुमार आदि आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन, विकास कु...