पटना, अगस्त 14 -- समता पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी। इसके लिए समता पार्टी के संस्थापक नेता एवं पूर्व मंत्री वृशिण पटेल को अधिकृत किया गया। इस संबंध में गुरुवार को समता पार्टी के पुराने नेताओं की बैठक हुई। पार्टी के पुराने नेता श्री पटेल के आवास पर जुटे थे। वृशिण पटेल ने जदयू को हाईजैक कर लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि समता पार्टी की स्थापना और उसे खड़ा करने में हमने अपनी जान लगा दी। खून, पसीना और पैसे को पानी की तरह बहाया। जब इस पार्टी को आज बिखरते हुए देखते हैं तो दिल पर चोट पहुंचती है। ऐसे में समाज को आगे आकर फैसला लेना होगा। बैठक में पूर्व विधायक पूनम देवी, दिनेश कुमार सिंह, संजीव कुमार, बीएन सिंह, पशुपति नाथ सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप पटेल, देवकी मंडल पटेल, मकेश्वर राम, सुनील कुमार, शशि कुमार, अजय कुमार, ओम प्रकाश पटेल, विजय कु...