हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- हल्द्वानी। संगत समतावाद की ओर से समता आश्रम में दो दिवसीय आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन शुरू हो गया है। सम्मेलन का शुभारंभ मनोज मित्तल ने किया। मुख्य मंच से वक्ताओं ने ईश्वर पथ, मन की निगरानी और सदाचार के महत्व जैसे विषयों पर प्रवचन दिए। शाम के सत्संग में बिस्कीमती रकाना, शोमति भूती, मार देहनी सरोज सहित कई वक्ताओं ने आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। सेवादार अशोक सुदाम छब्दानी ने ईश्वर महिमा पर प्रकाश डाला। संस्था की ओर से बाहर से आए भक्तों का स्वागत किया गया। आयोजक देवानन्द सिन्धी ने बताया कि सम्मेलन का समापन शनिवार सुबह 10 बजे होने वाले विशाल सत्संग और सामूहिक प्रसाद (लंगर) के साथ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...