मुजफ्फरपुर, मार्च 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन व ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने रविवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस मनाया। इस दौरान तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं उनके क्रांतिकारी साथियों ने समतामूलक समाज की स्थापना के सपने के साथ अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने जाति, धर्म, संप्रदाय और लिंग के आधार पर भेदभाव से मुक्त भारत की कल्पना की थी। मौके पर विजय कुमार, अली अख्तर, रूप कुमारी, कंचन कुमारी, रेखा कुमारी, अर्चना शर्मा, नेहा, पूनम, सिंधु, पूजा कुमारी आदि थीं। क्रांतिकारी विरासत को बढ़ाने की जरूरत : भाकपा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शहादत दिवस पर जीरोमाइल स्थित भगत सिंह चौक पर कार्यक्रम किया। इसमें अतिथियों ने...