चंदौली, अक्टूबर 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की। नेताओं ने कहा कि डॉ. लोहिया के विचारों पर चलकर ही समाज में खुशहाली लाई जा सकती है। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया का जीवन समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत था। वह समाजवादी आंदोलन के मुख्य स्तंभ थे और आज भी उनके विचारों की प्रासंगिकता बनी हुई है। उन्होंने आजीवन सांप्रदायिकता एवं गैरबराबरी के खिलाफ संघर्ष किया और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध रहे। डॉ. लोहिया ने विकेंद्रीकृत शासन व्यवस्था के 'चौखंभा मॉडल' का प्रस्ता...