सीवान, फरवरी 3 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखण्ड के नन्दामुड़ा गांव में रविवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय जगमातो देवी की 89 वीं जयंती समारोह मनाई गई। प्रातःकाल से उनकी स्मृति में बनाई गई मातृ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। आगंतुक लोगों ने जगमातो देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद कविता सिंह ने की। उन्होंने कहा कि माता जगमातो देवी की उत्तराधिकारी के रुप में आप सभी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। माता जी समतामूलक समाज की पोषक थीं और उनका जीवन दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। जदयू के वरीय नेता अजय कुमार सिंह ने सभी आगत अतिथियों से कहा कि माता जगमातो देवी भले ही हमारी जननी रही लेकिन अपनी व्यवहार व मिलनसार प्रवृति के बदौलत सबकी मां के रुप में रही। साहस व ऊर्जा की देवी समाजसेवा ...