जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- समता नगर, मानगो में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। भजन-कीर्तन और जयकारों के बीच पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। कलश यात्रा का नेतृत्व भगवत् प्रेमी संघ के अध्यक्ष हिमांशु झा ने किया। उनके साथ संघ के सदस्य चंदन, निशांत, दुर्गा, राहुल और सौरव मौजूद रहे। यात्रा समता नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्वर्णरेखा नदी तट पहुंची, जहां से जल लेकर श्रद्धालु कथा स्थल तक आए। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजते रहे। आयोजकों के अनुसार, कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत शुभारंभ हो गया है। 21 से 27 दिसंबर तक प्रतिदिन कथा वा...