फतेहपुर, जुलाई 18 -- फतेहपुर। महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यो पर जमकर खेल किया जाता है। समतलीकरण जैसे तमाम कच्चे पक्के कार्यो में गड़बड़ी की जाती है। अनियमितताओं को रोकने के लिए शासन से गाइडलाइन जारी की गई है। अधिकारियों ने जारी निर्देशों का पालन कराए जाने की हिदायत जम्मेदारों को दी है। शासन द्वारा भूमि विकास कार्य के तहत खेत की मेडबन्दी, समतलीकरण, पक्की सड़क बनाना, सीढ़ीदार खेत के माध्यम से गैरकृषि योग्य भूमि में परिवर्तित करना है। जबकि सूखे पत्ते हटाना, घास काटना, मेडो की मिटटी का आकार बनाना भूमि विकास में नहीं आता है। इसके साथ ही पहले से खेती की जा रही भूमि पर काम करने की अनुमति नहीं है। झाड़ियों की सफाई, घास हटाना, तार बाड़ लगाना, भवन निर्माण, मिट्टी भराव संस्थान, इंटरलॉकिंग टाइल सड़कों की स्थापना जैसे कुछ कार्...