गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। शरीर में होने वाले किसी भी गांठ को नजरअंदाज न करें। यह गांठें जानलेवा कैंसर हो सकते हैं। एम्स में ऐसे ही दुर्लभ कैंसर के चार मामले सामने आए हैं। मरीज इन्हें सामान्य गांठ समझकर इधर-उधर इलाज कराते रहे, लेकिन एम्स के बायोप्सी जांच में दुर्लभ क्यूटेनिस बी-सेल लिंफोमा कैंसर निकला। इनमें दो मरीजों के कैंसर का स्टेज खतरे के पार था, जिसकी वजह से एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें कैंसर संस्थान रेफर कर दिया, जबकि, दो का इलाज एम्स में चल रहा है। एम्स के चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील गुप्ता बताते हैं कि आमतौर पर शरीर के बाहरी हिस्से में होने वाले गांठों को लोग नजर अंदाज कर जाते हैं। यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। इसी तरह के चार मरीज एम्स में इलाज के लिए आए। इन मरीजों के शरीर के अलग-अलग हिस्सों के चेहरे ...