पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। पूर्णिया में 13 सितंबर को लगने जा रही लोक अदालत आम लोगों को न्याय दिलाने का आसान रास्ता बनेगी। बिजली बिल, बैंक कर्ज, पारिवारिक विवाद जैसे कई मामलों का हल एक ही जगह पर बिना कोर्ट की लंबी प्रक्रिया के होगा। पूर्णिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह लोक अदालत देशभर में एक साथ हो रही तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत होगी। इसका उद्देश्य है, आपसी सहमति से विवादों का हल, जिससे अदालतों पर बढ़ रहे बोझ को कम किया जा सके। लोक अदालत के फैसले से ना तो किसी की जीत होती है और ना किसी हार। मामलों का हल बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया, बिना वकील और बिना अतिरिक्त खर्च के पा सकते हैं। इससे न केवल विवादों का निपटारा होगा बल्कि न्यायालय का कीमती समय भी बचेगा। ....इन मामलों का होगा निपटारा: इस लोक अदालत में मुख...