प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। तालाब के विवाद में समझौते के लिए अधिवक्ता को उनके दरवाजे पर जाकर आवाज देकर बुलाया गया। आरोप है कि घर से निकलते ही अधिवक्ता पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़, हंगामा किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बाघराय थाना क्षेत्र के देवरपट्टी लोदीपुर गांव निवासी राकेश कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अधिवक्ता हैं। गांव के तालाब का विवाद चल रहा है। उसी मामले को लेकर रविवार सुबह करीब आठ बजे आरोपी प्रधानपति अमरसिंह यादव (बब्बू यादव) अपने साथियों संग लाठी, कुल्हाड़ी लेकर उनके दरवाजे पहुंचे और तालाब के मामले में समझौता करने को बुलाया। वह समझौते के लिए जैसे ही दरवाजा खोलकर बाहर निकले आरोपी मारपीट करने लगे। वह जान बचाकर घर क...