अलीगढ़, मई 29 -- बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुश्ताक नगर में दोस्त से हुए विवाद में समझौते के लिए बुलाकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। विरोध करने पर मारपीट कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुश्ताक नगर निवासी रुवेद खान के दोस्त का बीते दिनों किसी से विवाद हो गया था। मंगलवार को दोस्त सैजी समझौते के लिए रुवेद को बुलाकर ले गया। वहां पहंुचते ही आरोपी पक्ष ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इसी बीच एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। एक चाकू रुवेद की कमर में जा लगा। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल रुवेद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आशीष चौधरी,अरविंद,अंशू,रानू और चन्दू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...