मुजफ्फर नगर, मई 15 -- थाना क्षेत्र के गांव भमेला में गत छह मई को किसी बात को लेकर गांव के ही आशु और सूरज के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षो के बीच फैसले के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौच शुरू हो गयी। जिसमे एक पक्ष ने पंचायत के बीच मे ही आशु पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला करघायल कर दिया। हमले के दौरान पंचायत मे अफरा तफरी मच गयी। हमले में घायल आशु के चाचा ने चार लोगों के विरूद्ध तितावी थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जबकि घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। शुक्रवार को विवाद को सुलझाने के लिये गांव के लोगो ने दोनों पक्षों को पंचायत मे बुलाया था। पंचायत मे जब आशु पक्ष और सूरज पक्ष के लोग एक जगह बैठे थे उसी दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो...