मेरठ, जनवरी 7 -- गांव पावली खुर्द में मंगलवार देर रात समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से धारदार हथियार और लाठी डंडे चले। संघर्ष में दोनों पक्ष के दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, यहां दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी। गांव पावली खुर्द निवासी ज्योति पत्नी रामवीर अपने परिवार के साथ देर रात थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि एक जनवरी को उनका 7 वर्षीय बेटा कृष्णा मोहल्ले के रहने वाले पदम के घर के बाहर खेल रहा था। पदम की बेटी मुस्कान और प्रतिज्ञा ने उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर उसका बड़ा बेटा दीपक बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। यही नहीं उन्होंने दीपक पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। इसके बाद मंगलवार को दोनों पक्षों में समझौते के ल...