फिरोजाबाद, अक्टूबर 21 -- फिरोजाबाद, बिखरते परिवार को साधने की पुलिस परामर्श केंद्र में कोशिश चल रही है। पति एवं पत्नी दोनों को परामर्श केंद्र पर समझौते के लिए बुलाया, लेकिन परामर्श केंद्र से बाहर निकलते ही पति एवं ससुरालीजनों ने महिला के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी तथा उसका मोबाइल छीन कर भाग गए, जिसे पांच दिन बाद नौकर से भिजवाया, लेकिन मोबाइल में ससुरालीजनों के खिलाफ जो सबूत थे, वो नष्ट कर दिए। रेहना रोड थाना उत्तर तृषि वर्मा का अपने पति से विवाद चल रहा है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में है। तृषि का कहना है कि बीते दिनों दबरई पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के लिए गई था। काउंसिलिंग के बाद में मथुरा निवासी पति देव वर्मा, ससुर भगवान वर्मा सहित अन्य लोगों ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ...