मेरठ, अप्रैल 16 -- मेरठ। निगम के सूरजकुंड डिपो में बवाल, फायरिंग मामले में समझौते के बावजूद सफाई कर्मचारियों और पार्षदों के बीच तल्खी खत्म नहीं हुई है। मंगलवार को सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया ने कहा कि पार्षद अपने प्रोटोकॉल में रहें। वहीं पार्षदों ने नगर आयुक्त से मिलकर सफाई कर्मचारियों की विक्टोरिया पार्क में परेड कराने की मांग की। परेड न होने पर बोर्ड बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया। समझौते में नहीं बुलाने पर सफाई कर्मचारी नेता ने जताई नाराजगी समझौते के बाद सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं के तेवर थोड़े ढीले पड़ गए। सफाई कर्मचारी नेताओं ने गेट मीटिंग का ऐलान किया था, लेकिन गेट मीटिंग की बजाय नगर निगम सभागार में बैठक की। भीड़ की बजाय चंद नेता और कर्मचारियों ने अपनी बात रखी। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया ने कहा कि उन्ह...