फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- टूंडला। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा नेता विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह की हत्या की पृष्टभूमि में पुरानी रंजिश ही सामने आ रही है। हत्या में समझौता होने के बाद ही परिवार के साथ वह गांव लौटा था। पुलिस की जांच में यह जानकारी आने के बाद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। वहीं हत्याकांड में कौन कौन शामिल था इसको लेकर सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पप्पू कुशवाह की पत्नी पिंकी कुशवाह बसपा से जिला पंचायत सदस्य रहीं। इसके बाद पप्पू ने स्वयं बसपा से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और जीत लिया था। इसी दौरान उसके पड़ोसी की हत्या हो गयी थी। जिसमें पप्पू कुशवाह का बेटा नामजद किया था जो वर्ष 2016 में जेल चला गया था। इसी को लेकर दोनों ही परिवारों में रंजिश चल रही है। इसके बाद पप्पू अपने परिवार को लेकर फिरोजाबाद में मकान लेकर रहने लग गये और वह...