अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक लड़की को दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीडन किए जाने तथा पूर्व में हुई एफआईआर में समझौते के बाद भी ससुरालीजनों का उत्पीडन बंद नही हुआ। दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर मारपीट कर बच्चे सहित घर से निकाल दिया। मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तकीपुर निवासी सैयद अली़ की पुत्री रेशमा खातून का निकाह 17 नवम्बर 2023 को फरीदाबाद के सीकरी निवासी अरुन खान के साथ हुआ था। दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने 10 अपै्रल 2024 को गर्भवती अवस्था में घर से निकाल दिया था। उक्त के संबंध में खैर में अभियोग दर्ज कराया था। मुकदमे के भय से ससुरालीजन समझौता कर बुलाकर ले गए थे। 25 अगस्त को खाना बनाते समय देवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता ने किसी प्रकार भाग कर अपनी...