लखीसराय, जनवरी 22 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। किऊल थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह करीब 8: 45 बजे के आस-पास गोड़ीह गांव निवासी मनोज यादव के लगभग 16 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की उसके साथी ने ही चाकू व त्रिशूल गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है जबकि उसके पिता रुदल यादव मौके से फरार होने में सफल रहे। किशोर गौरव कुमार के चाचा गांव के वार्ड सदस्य कृष्णकांत यादव हैं जो एक प्राइवेट शिक्षक भी हैं और कोचिंग क्लास भी चलाते हैं। गौरव बुधवार की सुबह वहीं पढ़ने के लिए आ रहा था तभी घात लगाए रुदल व उसके नाबालिग पुत्र ने घटना को अंजाम दिया। घटना वर्ष 2014 में घटी एक घटना के प्रतिशोघ में अंजाम दिया गया बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अन्य बिंदूओं पर भी मामले की जांच कर रही है। मृतक के शरीर पर कई जख्म हैं ज...