कौशाम्बी, जून 21 -- चरवा थाने के रहौनी गांव निवासी एक युवक ने पड़ोसी गांव के एक युवक को रुपया उधार दिया था। समय सीमा बीतने के बाद भी युवक रुपया वापस नहीं कर रहा है। शिकायत के बाद पुलिस की मध्यस्थता पर दिया गया समय भी बीत गया। अब वह रुपया मांगने पर गाली गलौज कर रहा है। शनिवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में करते हुए न्याय की गुहार लगाई। रहौनी गांव निवासी सुभाष ने बताया कि उससे बलीपुर टाटा गांव निवासी एक युवक ने जनवरी 2024 में 64 हजार रुपया उधार लिया था। छह महीने में लौटाने का वादा किया था। समय बीतने के बाद भी वह रुपया वापस नहीं कर रहा है। सुभाष ने शनिवार को मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान में करते हुए रुपया दिलाने की गुहार लगाई है। एएसपी राजेश कुमार सिंह ने सीओ चायल को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हि...