गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में बच्ची से छेड़छाड़ का मामले में समझौते के नाम पर बुलाकर युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि पांच नामजद तथा दस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अकबरपुर बहरामपुर निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब तीन माह पहले जीतू यादव नाम का युवक एक दस वर्षीय बच्ची का हाथ पकड़कर उससे छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा था। बच्ची हाथ छुड़ाकर अपने चाचा के पास पहुंची, जिसके बाद चाचा ने आरोपी को पकड़ लिया और डायल-112 पर सूचना दे दी। आरोप है कि सूचना देने के बाद जीतू यादव का भाई उसे छुड़ाकर ले गया। रवि कुमार का कहना है कि इस संबंध में वह ...