लोहरदगा, नवम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। व्यवहार न्यायालय लोहरदगा परिसर में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा राजेश कुमार ने गुरूवार को जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक समझौते युक्त मामले का निष्पादन करने पर जोर दिया। साथ ही बैंक अधिकारियों से कहा गया कि वे ऐसे मामलों की पहचान करें जिसका समझौते के माध्यम से निपटारा किया जा सकता है और इनका निवारण लोक अदालत के मंच पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य लंबित विवादों को कम करना, बैंक-वित्तीय मामलों में तेजी लाना व सहज न्याय सुनिश्चित करना है। ताकि आम लोगों को न्याय प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई क...