लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- तिकुनियां(लखीमपुर), संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा की किसान पंचायत में सोमवार को भाकियू नेता राकेश टिकैत ने खीरी कांड का मुद्दा फिर उठाया। टिकैत ने आरोप लगाया कि अफसर समझौते की शर्तों को तोड़ रहे हैं। अब तक पीड़ित परिवारों को शस्त्र लाइसेंस नहीं मिले। कइयों की सुरक्षा में कमी कर दी गई है। टिकैत ने किसानों का आह्वान किया कि बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें। कौड़ियाला गुरुद्वारे परिसर हुई किसान पंचायत में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह वही इलाका है जहां पांच साल पहले किसान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि यहां आने पर पता चला कि कुछ किसानों के सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस बनने थे लेकिन वे आज तक नहीं बनाए गए हैं। कुछ लोगों की सुरक्षा भी कम की गई या वापस ले ली गई है। यह समझौते की शर्ते तोड़ने का काम है। टिकैत ने ...