अररिया, दिसम्बर 6 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटना व फांसी लगाकर हत्या जैसी कई गंभीर मामलों में समझौते होने लगी है। घटना के बाद शव को रखकर घंटो तक पंचायती होती है। इसमें गांव के कुछ कथित दलाल किस्म के लोग दोनों पक्ष के बीच समझौते करवाकर मोटी रकम वसूल करते हैं। हाल के दिनों में क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से लेकर हत्या तक के मामले में समझौते की बात सामने आ रही है। इनमें एक मामले में तो शव को 24 घंटे से अधिक समय तक रखा गया जबतक पंचायती में मोटी रकम की डील नहीं हुई तबतक शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ। ऐसे में सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी होने लगी है। कई लोग दबी जुबान में यहां तक कहने लगे हैं की दुर्घटना में मौत की कीमत इतने लाख रुपए हैं। हैरानी की बात यह कि कई महिलाओं को गला दबाकर हत्या मामले की भी पंचायती होने लगी है।...