मथुरा, मई 9 -- मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। नौहझील व बाजना एरिया में ईंट भट्ठों के मालिकों तथा इन्डस्ट्रियल एरिया में संचालित कारखानों में महिलाओं से निर्धारित कार्यावधि से अधिक समय तक कार्य के लिये जाने तथा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान न किये जाने की शिकायत पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में वह जांच कराएंगी। वहीं पीड़ित महिलाओं की थानों में सुनवाई न होने तथा थाने पर उत्पीड़न के कारण समझौते का दबाव बनाये जाने की शिकायतों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। महावन क्षेत्र में चिंताहरण महादेव मंदिर के पास मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए संचालित एक आश्रय गृह में अनियमितताओं की श...