शाहजहांपुर, मार्च 1 -- जलालाबाद। 13 दिन पहले भरी पंचायत में मारपीट से गंभीर रूप से घायल होने के मामले में एक नामदज सहित 8 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कराया गया। ग्राम गुनारा निवासी जमील ने बताया कि 15 फ़रवरी को गांव गुनारा में पंचायत के दौरान थाना कांट के ग्राम शहरान निवासी वकील सहित आठ अन्य लोगों ने परिवार के सभी लोगों को पीट अधमरा कर दिया था। घायल रशीद एवं हाफ़िज़ अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में 16 फरवरी को आरोपी वकील सहित आठ अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज होने पर समझौता करने का दबाव बनाने के लिए 21 फरवरी को मोबाईल पर जान से मार देने की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...