शाहजहांपुर, मई 30 -- बंडा। पिता की हत्या के मामले में आरोपियों द्वारा समझौते का दबाव, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बंडा थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि पिछले साल 10 सितम्बर को उसके पिता वागीश नाथ दीक्षित की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। परिजनों को लहूलुहान कर दिया गया था। उक्त घटना के आरोपियों मे मुकेश शुक्ला को छोड़कर बाकी आरोपी सर्वेश, उमेश, विवेक जमानत पर बाहर हैं और गांव वापस आ गये हैं। वह आये दिन उसे व उसके परिजनों को समझौते के लिए धमकाते रहते हैं। 26 मई को वह अपने भाई के साथ खेत पर जा रहा था। उसी समय सर्वेश, उमेश, विवेक व इनके चाचा छिन्नू ने रास्ता रोककर समझौते क...