गुड़गांव, मई 29 -- गुरुग्राम। हरियाणा में शिक्षक शिक्षा को गुणवत्ता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सियास्ते गुरुग्राम और सेक्टर-14 के महिला कॉलेज के बीच इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के प्रभावी संचालन के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर किए गए। यह ऐतिहासिक समझौता न केवल हरियाणा में शिक्षक शिक्षा को एक नई दिशा देगा, बल्कि राज्य को भावी पीढ़ी के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने में सक्षम बनाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र मालिक ने की। इस अवसर पर डॉ. अमितेश बोकेन, राकेश श्योराण, डॉ. सीमा मालिक, डॉ. अंजू हुड्डा समेत दोनों संस्थानों के प्राध्यापक उपस्थित रहे। सियास्ते के निदेशक डॉ. ऋषि गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार क...